संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद के महेशगंज क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र बहोरिकपुर के कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है लेकिन विभाग के कर्मचारियों सजग नहीं हो रहे हैं। उपकेंद्र के क्षेत्रों में लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
क्षेत्रों में लगाये गये बिजली टांसफार्मर हो या फिर खंभों में लटकते हुए हाई वोल्टेज करंट के तारों से घटनाएं हो विभाग के लिए यह घटनाएं कर्मचारियों के ऊपर कोई फर्क नहीं देती है। ताजा मामला 12 सितंबर को क्षेत्र के मछेहा हर्दो पट्टी में हाइवोल्टेज करंट के तारों लटकने से डीजे ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। आधा दर्जन लोग करंट से झुलस गए थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही ग्रामसभा रायगढ़ में तार ढीला होने के कारण 30 अक्टूबर जानवरों को चराने गई महिला बेबी पत्नी जगतपाल हाइवोल्टेज करंट का शिकार हो गई थी।
नगर पंचायत हीरागंज फतूहाबाद वार्ड नं 11 में बिजली टांसफार्मर जमीन पर रखा गया है।गांव वालों ने लगातार लाइन मैन से शिकायत किया कि टांसफार्मर ऊपर लगवाओ नहीं तो पशु एवं बच्चे बिजली करंट की चपेट में आ सकते हैं लेकिन शिकायत नजरंदाज कर दी गयी।
रविवार को लालचंद्र सरोज पुत्र वंशी लाल सरोज की कीमती बकरी दोपहर 12 बजे ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते समय 11 हजार हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आ गयी। घटना स्थल पर मौत हो गयी। जेई अविनाश कुमार को घटना की सूचना दी गयी। जेई ने कोई कार्रवाई नहीं किया जिससे गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है।