साइबर पुलिस ने फ्राड किये गये 74076 रूपये पीड़ित को कराया वापस

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। कैलाश प्रजापति पुत्र फेंकू ग्राम व पोस्ट मधसिया थाना तहबरपुर को जारी एडीएफसी बैक द्वारा टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के संबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल करके बताया गया कि वह बैंक की तरफ से बात कर रहा है और उसके द्वारा कहा गया कि आपने अपना क्रेडिट कार्ड अभी तक एक्टीवेट नहीं किया है।
क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट न करने पर आपके खाते से 2500 रूपये काटे जायेंगे। इस डर से आवेदक को एक ओटीपी सेन्ड की गयी। आवेदक द्वारा ओटीपी बता देने से उसके क्रेडिट कार्ड से 74076 रूपये कट गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 52/2024 धारा 66डी आई.टी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
कैलाश प्रजापति के अभियोग की जांच से ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने पर उसके क्रेडिट कार्ड से 74076 कट गया था। आवेदक के खाता संख्या के बारे में बैंक एडीएफसी शाखा सरायमीर से सम्पर्क करने पर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि NO BROKER RENTPAYMENTS पैसा गया था जिसे साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here