श्री श्याम महोत्सव में भजनों पर झूमे भक्तजन

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। सफदरगंज क्षेत्र में बीती रात श्री श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ। श्याम बाबा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दादरा में हुए इस कार्यक्रम में मां उजली देवी सेवा संकीर्तन ग्रुप फतेहपुर द्वारा सुंदर भजनों को प्रस्तुत किया गया।
देर शाम से शुरू हुआ यह कार्यक्रम सारी रात चलता रहा। विख्यात भजन गायक आकाश गुप्ता, प्रखर शर्मा, तनुश्री, शिवम सिंह ने प्रस्तुत भजनों ने सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रात भर चले सुन्दर सुन्दर भजनों हम बाराती बाबा सजने वाला है, तुम लगे वनवासा दुल्हा सा सांवरे, प्यार सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश ने सभी को मंत्र—मुग्ध कर दिया। भक्ति भाव से भक्त अपनी सुध—बुध खोकर नचाते रहे। इस अवसर पर श्री श्याम परिवार दादरा, श्री श्याम परिवार रसौली, महाकाल कांवरिया संघ आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here