आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले रहे जारी

  • वॉलीबाल प्रतियोगिता में रणवीर इण्टर कॉलेज ने मारी बाजी

  • ऊंची कूद में सौभाग्य सोनी, शोएब मलिक, प्रशान्त सिंह ने बिखेरे जलवे

  • कार्ड बोर्ड रेस में अनन्त पहले स्थान पर रहे विजयी

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (आरआरएसजीआई) की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले जारी रहे। श्रीरणवीर इंटर कालेज के खेल के मैदान में दूसरे दिन कार्ड बोर्ड रेस, बैकवर्ड रेस, कोन रिले रेस, स्किपिंग रोप रेस, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल के खेल हुए। कार्ड बोर्ड रेस में अनंत सिंह पहले, अनिरुद्ध शुक्ल दूसरे और दक्ष उपाध्याय तीसरे स्थान पर विजयी रहे।
बैकवर्ड रेस में अथर्व मिश्र पहले, अथर्व सिंह दूसरे तथा श्रेयांश तिवारी तीसरे पायदान पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे। कोन रिले रेस में आराध्या सिंह प्रथम, आशू यादव द्वितीय, अभिनव, वैभव तृतीय स्थान पर जीत दर्ज किये। स्किपिंग रोप रेस में अनन्त पांडेय प्रथम, प्रबल प्रताप सिंह द्वितीय और लिगेश्वरन रमेश तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंची कूद के ‘सी’ श्रेणी में शोएब मलिक ने पहला स्थान, बलजीत ने दूसरा स्थान तथा प्रेम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ‘डी’ श्रेणी के ऊंचीकूद में सौभाग्य सोनी ने पहला स्थान, शुभम कश्यप ने दूसरा स्थान तथा वैभव मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद के ‘ई’ श्रेणी में प्रशांत सिंह ने पहला स्थान, अभिषेक शर्मा ने दूसरा स्थान और अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रणवीर जूनियर हाईस्कूल और राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल के मध्य हुए कबड्डी के खेल में रणवीर जूनियर हाई स्कूल के खिलाड़ी विजयी रहे। श्री रणवीर इंटर कॉलेज और राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल के बीच हुए वॉलीबाल के दो सेटों के रोमांचक मुकाबले में 25/15 और 25/11 से श्रीरणवीर इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here