जश्ने शहीदे अजमते वालेदेन कॉन्फ्रेंस का हुआ आगाज

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हंडौर डीह में गौसिया सुन्नी जामा मस्जिद के बगल जश्ने शहीदे अजमते वालेदेंन कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ।
इस दौरान सैय्यद मुख्लिश रजा हबीबी ने अपने बयान में फरमाया कि अल्लाह कहता है कि अपने मां बाप के साथ कैसे सुलूक करे, अल्लाह कहता है कि अपने मां—बाप से मोहब्बत से बात करो अपने मां—बाप के साथ मोहब्बत से पेश आओ, अपने मां—बाप से प्यार करो, मां बाप के नीचे जन्नत है, अपने मां बाप की नाफरमानी ना करें, अपने मां बाप का कहना माने, अपने मां बाप को हमेशा खुश रखें लेकिन आज के कुछ युवा पीढ़ी के बच्चे अपने मां बाप से बतमीजी से पेस आते हैं।
उन्होंने कहा कि उनको ये याद होना चाहिए कि मां बाप ने ही उनके वालिद और वालीदेन ने ही पाल पोस कर बड़ा किया है लेकिन आज अपने मां बाप की नाफरमानी करते हैं।
वही मौलाना मुशाहिद रजा हबीबी ने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए रस्ते पर चले अपने बच्चों को दीनी तालीम सिखाए और अपने बच्चों को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भेजें, ताकि बच्चे आगे चलकर अपने से बड़ों और छोटे से अदब और एहतेराम से बात करें और अपने घर से निकलने से पहले जो घर में मौजूद हो, उनसे सलाम पेश करें, कहीं भी जाय तो पहले सलाम करें।
मौलाना अब्दुल मोईद ने भी प्रतापगढ़ी ने भी फरमाया कि अल्लाह के बताए रस्ते पर चले कुरान पाक की तिलावत करें। हमेशा पाक साफ रहे। अपनों से बड़े का अदब और एहतेराम करें। ईमानदारी के रस्ते पर चले। कारी नुसरत उल्लाह ने भी कुछ नाट गुनगुनाए।
चमन चमन की दिल काशी, गुलों की है वो सबनमी हवा पुकारती चली नबी नबी नबी नबी। इस मौके पर महफिल में बैठे तमाल लोग नारे तकबीर अल्लाहू अकबर के हौसले बुलंद किए। वहीं हाफिज नौसाद बेग और जावेद नूरी ने भी कुछ नाटियां कलाम पेश किये।
इस अवसर पर महमूद आलम हाफिज, अल्ताफ रजा, शाहबाज रजा, मोहम्मद जावेद, रहमत शेख, मोहम्मद गुलफान, अब्दुल खलील, मोहम्मद इकबाल शेख, हाजी अफजल शेख, कलाम शेख, जलाल शेख, अब्दुल रहमान शेख, यासीन शेख, आरिफ शेख, मुजीब शेख साहिल शेख, हसनैन शेख, सद्दाम बेग, अशरफ तारिक, दिलशाद, सफीक शेख, मुंशी रजा, इस्तिखार अहमद, नूर मोहम्मद, शरीफ महफूज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद कमाल शेख ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here