Jaunpur: विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू की उन्नति पर हुई चर्चा

अजवद कासमी
जौनपुर। नगर के शाहगंज पड़ाव फलाह वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में डॉ. अल्लामा इक़बाल का जन्मदिन विश्व उर्दू दिवस एवं 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता मशहूर शायर अहमद निसार जौनपुरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ यासिर हस्सान ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। नात ए पाक का नज़राना तबरेज़ अहमद ने पेश किया। सर्वप्रथम संस्था ने मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज की छात्रा रोज़ी अंसारी को एमए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उपस्थित वक्ताओं ने उर्दू व शिक्षा की उन्नति के लिये अपनी बातें रखीं।
मुख्य वक्ता डॉ. नोमान खान ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी न सिर्फ हमारी भाषा, बल्कि हमारी संस्कृति और हमारी पहचान है। आज हमने अंग्रेजी के चक्कर में उर्दू भाषा को बोलना छोड़ दिया है जिसकी वजह से हमारी संस्कृति और पहचान को काफ़ी नुक़सान हुआ है। उर्दू की इस दुर्गति की सबसे बड़ी वजह मुसलमान हैं जो आज भले ही मातृ भाषा के कॉलम में उर्दू लिखते हैं लेकिन उनके लिए उर्दू का एक सही वाक्य भी बोल पाना मुश्किल है।
डा. सैफ हुसैन खान ने शिक्षा की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि मुसलमानों में शिक्षा को लेकर भले आज जागरूकता की कमी हो लेकिन इस्लाम के मानने वालों में इब्न ए सीना और मूसा अल ख्वारिज्मी जैसे विद्वानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जो एक समय में हाफिज और आलिम होने के साथ वक्त के बड़े वैज्ञानिक रहे। इनमें ऐसे भी लोग हैं जिनकी किताबों को आज भी पढ़ा और पढ़ाया जाता है।
इसके अतरिक्त शायर अहमद निसार जौनपुरी, मौलाना अनवार अहमद क़ासमी, डॉ सैफ हुसैन खान, रोज़ी अंसारी, मुहम्मद मुज़म्मिल खान, डॉ सरफ़राज़ खान ने भी संबोधित किया। संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। अंत में संयोजक अजवद क़ासमी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर संरक्षक अनवारुल हक़, अनवार दुलारे, मोनिस जौनपुरी, अकरम जौनपुरी, अहमद हफ़ीज़, अंसार जौनपुरी, डॉ. अरीबुज़्ज़माँ, डॉ फ़ैज़ अहमद, डॉ फ़हीम अहमद, क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, शाहनवाज़ मंज़ूर, आरिफ़ खान, इरफान इक़बाल, मोहम्मद मुज़म्मिल, सलिमुल्लाह खान, डॉ अर्शी, मेराज खान, अलमास अहमद, अबुज़र शेख़, अज़हरुद्दीन, मोहम्मद अली, रोज़ी अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, डॉ अब्दुल क़य्यूम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here