संदीप सिंह प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के चमरूपुर पठान निवासी मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट ने आठ सौ मीटर, चार सौ मीटर सौ मीटर दौड में प्रथम स्थान प्रप्त कर गोल्ड मेडल के साथ एक एतिहासिक जीत दर्जकर मानधाता क्षेत्र सहित जनपद, प्रदेश का सम्मान बढ़ाया।
विगत कई वर्षों से लगातार अपना दबदबा कायम रखा है। घर वापस आने पर क्षेत्र व गांव के लोगों ने बधाई दी। इस अवसर पर अनीस बीडीसी, ताकिम बीडीसी, सन्नी, रंजीत सिंह, कल्लू पण्डेय, मुस्तकीम, अवनीश मिश्रा, मो इश्तियाक, प्रभाकर राय, धर्मेंद्र दूबे, अंजनी तिवारी, अम्बुज शर्मा, अभय सिंह, फुल्लन, हफिज रसीद, राम भवन, फूलचंद्र शर्मा आदि ने बधाई दिया।