देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना रानी की सराय का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे जहां पुलिस अधीक्षक ने दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। निस्तारण योग्य वाहन थाने में बेतरतीब खड़े हैं। अपराध शीर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाय तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।