अतुल राय
वाराणसी। मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत राजकीय बाल गृह( बालक)/राजकीय बालिका गृह, राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन महिला एवं राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) में धूमधाम से बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालक/ बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सभी राजकीय एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित बालगृह (बालक)/शिशु गृह, बालिका गृह, संप्रेषण गृह एवं राजकीय पश्चात्वर्ती देख—रेख संगठन महिला में बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है।
बाल कार्निवाल के प्रथम दिन राजकीय बाल गृह बालक रामनगर में डा. संजय शर्मा, प्रभारी अधीक्षक ऋतु राजेश एवं व्यायाम प्रशिक्षक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन सहायक अध्यापक सौरभ कुमार ने किया। बालकों द्वारा योग, मेडिटेशन तथा महापुरुषों के जीवन पर नाटक को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त कर्मचारी तथा सभी बालक उपस्थित रहे।