शादी का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण का आरोप

  • पीड़िता की तहरीर पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर वली के प्रधान का शर्मनाक कारनामा प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान पर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने और युवती द्वारा प्रधान से शादी करने का दबाव बनाने पर उसे दुत्कार कर भगा दिये जाने का आरोप है।
युवती की तहरीर पर थाना देहात कोतवाली में नरायनपुर वली के प्रधान रानू शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म के मामले मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं धमकी देने के आरोप मे उसके भाई सुशील शुक्ला और बहनोई जितेंद्र पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है।
युवती का आरोप है कि प्रधान रानू शुक्ला ने पहले उसे शादी के झांसे मे लिया जिसके बाद 4 वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे लेकिन जब बात शादी करने की आई तो आनाकानी करने लगे और शादी करने से मना कर दिया। वहीं समझौता करने के नाम पर बीते 8 नवंबर को भी लखनऊ ले जाकर पूरी रात शारीरिक शोषण करते रहे।
दूसरे दिन 9 नवंबर को शादी करने के लिए साफ तौर से इनकार कर लाकर गोंडा के कोतवाली देहात के गेट पर सुबह 11 बजे छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान का सत्तासीन पार्टी के नेताओं से गहरा संबंध है जिसकी धौंस दिखाकर आरोपी रानू शुक्ला कहता है कि उसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता। उलटे पीड़िता के भाई को दुष्कर्म के मामलों में फंसा देने की धमकी भी दे रहा है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि शिकायत करने की बात पर ग्राम प्रधान के भाई और उसके रिश्तेदार भी उसको मारने-पीटने की धमकी देते हैं। पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात ने 3 आरोपियों रानू शुक्ला, भाई सुशील शुक्ला, बहनोई जितेंद्र पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया कि एक पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक उसके साथ नाजायज संबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया गया है।
जब वह शादी के लिए तैयार हो गई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया है और लखनऊ भी ले जाकर के समझौते के नाम पर शोषण किया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here