तेज रफ्तार बाइक की चपेट से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत

मंगला यादव
बड़ागांव, वाराणसी। बाबतपुर बसनी मुख्य मार्ग पर बीते 5 नवंबर की शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क क्रास कर रहा 58 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बसनी गांव निवासी आनंद उपाध्याय घटना के समय सड़क पार कर रहे थे कि बाबतपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए बाइक कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here