संदीप सिंह
प्रतापगढ़। परिवार के बीच चले झगड़े लड़ाई और कहासुनी से तंग आकर नाराज युवती ने होकर घर छोड़कर अचानक चली गई और वापस नहीं लौटी तो युवती के परिजन परेशान हो गये जो खोजबीन करने लगे।
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो युवती की मां ने एंटी रोमियो प्रभारी लेडी सिंघम प्रीति कटियार से मदद मांगी। प्रभारी एंटी रोमियो ने पुलिस टीम के साथ तत्काल युवती की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा कई स्थानों पर खोजबीन और काफी मशक्कत के बाद प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर मनरेगा पार्क सिटी में युवती को हिरासत में लिया। युवती को समझा—बुझाकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने प्रभारी एंटी रोमियो प्रीति कटियार व उनकी टीम की प्रशंसा करने के साथ ही धन्यवाद दिया और इस कार्य की क्षेत्र में भी वाह—वाह हो रही है।