साइबर अपराध व बचाव के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु अध्यापकों को साइबर अपराध व धोखाधड़ी से बचने के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर कॉल करें अथवा साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में वापस करायी जा सके।
बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए किसी से मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी अथवा पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है। यदि कभी भी ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें। किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी आवश्यकता नहीं होती है। अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट व बैंक खातों का पासवर्ड मजबूत बनाएं जिसमें नम्बर, अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही टू-स्टेप वेरीफिकेशन लगाए रखें।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here