मंगला यादव
बड़ागांव, वाराणसी। दहेज में 50 हजार रुपए नगद की मांग पुरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता और उसकी पुत्री को मारपीट कर मायके छोड़ दिये जाने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने से भयभीत विवाहिता ने पति सहित सास, ससुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर (हरहुआं) गांव निवासी राकेश सिंह की पुत्री दिव्या सिंह की शादी संत रविदास नगर भदोही जनपद के पचपटिया अमवा खुर्द निवासी रामजीत सिंह के पुत्र धीरज सिंह के साथ 22 अप्रैल 2015 को हिंदू रिति रिवाज से संपन्न हुई थी। मायके वालों ने सामर्थ्य वश दान दहेज और घर गृहस्थी का सामान दिया था।
शादी के बाद विवाहिता को एक पुत्री पैदा हुई जिसके बाद ससुराल पक्ष के पति, ससुर सहित सास प्रभावती देवी दहेज में और नगद की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे मायके वालों ने दो बार में 34 हजार रुपए ससुराल वालों को देने के बाद भी दहेज लोभियों ने पुनः 50 हजार रुपए की मांग पुरी न होने पर बीते 17 जनवरी 2021 की रात विवाहिता को मारपीट कर उसकी पुत्री के साथ मायके के पास छोड़कर चले गये तब से विवाहिता मायके में रह रही है। बीते 18 अक्टूबर को पति द्वारा फोन पर परिजनों को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी से भयभीत होकर विवाहिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।