दीपक कुमार मुगलसराय, चन्दौली। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत चतुर्भुजपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है जब मृतक के परिजन सोमवार की प्रातःजागे तो देखा कि युवक का शव छत के नीचे करकट में लगे लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पदमकांत खरवार उर्फ घन्टू 45 वर्ष बताया जाता है।
घटना के बाबत मृतक की पत्नी साधना देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति द्वारा समूह लोन का पैसा लिया हुआ था जिसकी भरपाई हमारे पति द्वारा प्रत्येक माह कर दी जा रही थी। बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा हमारे घर पर पहुंचकर पैसे मांगने के साथ हमारे पति को डराया धमकाया जा रहा था जिससे छुब्ध होकर मेरे पति द्वारा आत्महत्या कर ली गई।