अतुल राय
वाराणसी। क्राइम कंट्रोल में माहिर प्रभारी निरीक्षक राकेश गौतम ने चोलापुर थाने का पदभार ग्रहण कर लिया। बताते चलें कि इसके पहले पूर्व राकेश गौतम वाराणसी के साइबर क्राइम थाने पर सेकेंड अफसर के तौर अपनी सफल सेवाएं दे चुके हैं।
देर रात चले तबादला एक्सप्रेस में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्री गौतम को चोलापुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।