Home JAUNPUR Jaunpur: स्वदेशी जागरण मंच ने किया स्वदेशी स्वावलम्बन पर जिला सम्मेलन कार्यक्रम...
जौनपुर। जनपद के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान और स्वदेशी जागरण मंच जौनपुर (काशी प्रांत) द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन दिवस पर जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम जनपद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर प्रतिमा पर दीप एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जौनपुर विभाग सह संघचालक प्रो अविनाश डी पार्थीडिकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो राजकुमार ने किया।
सम्मेलन में जनपद के स्वावलंबी भारत अभियान के समन्वयक डॉ मनोज पाण्डेय, जनपद के स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक डॉ प्रशांत त्रिवेदी, स्वावलंबी भारत अभियान के समन्वयक उद्देश्य सिंह, महिला समन्वयक ममता सिंह, स्वदेशी जागरण मंच जौनपुर के विभाग संपर्क प्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान मडियाहूं के तहसील संयोजक डॉ विवेक मिश्र, सह संयोजक डॉ अमिताभ, काशी प्रांत के जौनपुर विभाग, युवा मोर्चा के दिव्यांशु सिंह, स्वदेशी जागरण मंच, जौनपुर की महिला प्रमुख शिवानी ओझा, सह संयोजक (स्वदेशी जागरण मंच) डॉ रमेश मौर्य, टीम 11 के सदस्य के रूप में रक्षित सिंह एवं डॉ इंद्रेश गंगवार जी उपस्थित रहे।
सम्मेलन के प्रमुख कार्यक्रम के केंद्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी की जन्म जयंती पर आयोजित आभासी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री रविशंकर जी (संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन) मुख्य वक्ता वी० भागैय्या जी, (अ०भा० कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ चिन्मय पंड्या जी उपकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार का पाथेय प्राप्त जनपद के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति के रूपेण आर० सुन्दरम जी (अ०भा० संयोजक स्वदेशी जागरण मंच) डॉ भगवती प्रकाश शर्मा (अ०भा० समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान) एवं कश्मीरी लाल जी (अ०भा० संगठक स्वदेशी जागरण मंच) का भी उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जनपद द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित जिला सम्मेलन का संचालन जनपद के स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच के पूर्णकालिक आदित्य जी एवं धन्यवाद ज्ञापन उद्देश्य जी द्वारा किया गया।
जौनपुर के टीम 11 के साथ ही साथ 43 कार्यकर्ताओं द्वारा इस जिला सम्मेलन में प्रतिभाग किया है। अंत में जनपद के स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच के पूर्णकालिक आदित्य जी के जन्मदिन पर जौनपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित विशेश्वर महादेव जी के मंदिर पर दर्शन उपरांत प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ आम के पौधे का वृक्षारोपण भी किया गया।