बच्चों को मोबाइल फोन से बचाना अभिभावकों के लिये चुनौती: दिनेश चन्द्र

  • एमआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन के प्रतियोगिता में विजेता छात्र किये गये पुरस्कृत

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। बच्चों को मोबाइल फोन से बचाना अभिभावकों के लिए बड़ी चुनौती है। सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखरती है।
ये बातें रविवार को नगर के एक लॉन में एमआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह में दिनेश चंद्र ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि आज के भाग दौड़ भरी दूनियां में बच्चों के लिए शिक्षा और भी जरूरी है। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सिस्टर शीला ने कहा कि संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनी है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला जा सकता है। इसमें उनके अभिभावकों का विशेष योगदान होना चाहिए। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से जो बच्चे वंचित रह गए हैं, उन्हें भी आगे प्रयास कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी को भी देखा और सराहा।
समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारा नगर एक नई उड़ान भरने की तैयारी में है। इसमें सबसे अहम भूमिका इन छोटे-छोटे बच्चों की है। संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संस्था हमेशा करती रहे। इसके पहले संस्था की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अभिभावकों का मन मोहा। मंच पर छोटे—छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावक तालिया बजाते रहे। अस्मिता नाट्य संस्था के कलाकारों ने तोड़ दो नफरत की दीवार नामक नाटक का मंचन किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here