शिवेन्द्र नारायण तिवारी बारा, प्रयागराज। जनपद के विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा के मजरा इटवा गांव में 6 महीने से सड़क में भरे दूषित पानी से ग्रामीणों गुजरना पड़ रहा जिससे तरह-तरह की खतरनाक एवं जटिल बीमारियां पैदा हो रही जिससे गांव के बुढ़े बच्चे हो रहे बीमार।
बता दें कि ग्राम पंचायत देवरा के मजरा इटवा में तकरीबन पांच विश्वा बंजर भूमि थी जिसमें कुछ दबंग महिलाओं एवं उनके घर वालों ने जबरन कब्जा कर पक्का व कच्चा निर्माण कर लिया जो विवाद का कारण बन रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए 6 महीने पहले ग्राम प्रधान रत्नाकर सिंह द्वारा बंजर भूमि में तकरीबन 80 हजार रुपए की मिट्टी डलवाकर सौंदर्यीकरण करने का वादा किया गया था किंतु बरसात आ जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका।
नतीजा यह निकला कि उक्त बंजर जमीन से सटे रस्ते में घुटने तक पानी भर गया जिससे लगभग छः महीने से ग्रामीणों को उसी पानी से होकर निकलना पड़ रहा है।
पानी एक जगह जमे होने से तरह—तरह की गंभीर बीमारियों उत्पन्न हो रही हैं। वहीं पानी निकलने की जगह में गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा पानी निकलने के रास्ते को बाधित किया गया है जिससे पानी का जमावड़ा बना हुआ है। अगर कोई आवाज उठता है तो दबंगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकियां दी जाती हैं जिस कारण कोई आवाज नहीं उठा पा रहा।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को न कोई उच्च अधिकारी न कोई नेता न संसद न विधायक कोई भी अमल में नहीं ले रहा। सभी गांधी जी के बंदर की तरह देखना, सुनना, बोलना बंद कर दिए हैं जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे।