-
बैठक समाप्ति के बाद मोनू सिंह व समर्थकों ने बीडीओ को घेरा, किया हंगामा, खड़े किये सवाल
जयशंकर द्विवेदी/धर्मेन्द्र सिंह
बल्दीराय, सुल्तानपुर। तहसील अंतर्गत वि०ख० धनपतगंज में ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में सदन में बजट पास किया गया। बैठक समाप्ति के बाद समर्थकों के साथ पहुंचे यशभद्र सिंह मोनू ने बीडीओ से बैठक की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये व हंगामा काटा। सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 बजे ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की गई।
सदन में सदस्यों के समक्ष शांतिपूर्ण माहौल में क्षेत्र के विकास के लिए 3 करोड़ का वजट प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में 36 बीडीसी, 17 प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ने बताया कि प्रमुख के अनुसार क्षेत्र का विकास निष्पक्षता पूर्वक पटल पर दिखेगा।
बतौर सचिव खं०वि० अधिकारी ने बताया कि बैठक समय से शुरू होकर शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुई। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय ने कहा कि क्षेत्र का विकास, धरातल पर दिखेगा। शांतिपूर्ण माहौल में सदन की बैठक सम्पन्न हुई है।
बैठक समाप्त होने के बाद यशभद्र सिंह व समर्थक, प्रधानों, बीडीसी के साथ ब्लाक प्रांगण में खं०वि० अधिकारी को घेरकर प्रमुख द्वारा आयोजित बैठक को गलत बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख धनपतगंज कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बीच बचाव किया जिससे मोनू सिंह व कोतवाल में तीखी नोक—झोंक हुई। इसी बीच पुलिस ने घेरा बनाकर खण्ड विकास अधिकारी को उनके कार्यालय में बैठाया।
काफी देर तक मोनू सिंह व उनके समर्थकों ने कार्यालय के बाहर इकट्ठे होकर अपनी बैठक निरस्त करने की मांग करते रहे। कुल मिलाकर बैठक के बाद ब्लाक प्रांगण हँगामापूर्ण रहा। कोतवाल के सूझ—बूझ से बड़ा विवाद होते—होते बचा। संवेदनशील धनपतगंज ब्लाक की बैठक के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।