-
सबीशपुर के पूर्व प्रधान से जुड़े हैं अन्तर्राज्जीय तस्करी के तार
-
कई बार छापेमारी में पकड़े गये गांजा, मगर मुख्य किरदार पकड़ से दूर
-
पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कई वर्षों से चल रहा व्यापार
-
युवाओं में फैलती नशे की लत से गर्त में जा रहा भविष्य
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। नशे की फैलती लत से युवाओं का भविष्य अंधकार के गर्त में जा रहा है। पुलिस के ही संरक्षण में अवैध गांजे की तस्करी का व्यापार खूब फल फूल रहा है। उल्लेखनीय है कि कई बार पुलिस छापेमारी करके बड़े पैमाने पर गांजा बरामद करती रहती है।
प्रायः देखने को मिलता है कि बाहर की पुलिस टीम की छापेमारी के बाद ही स्थानीय पुलिस सक्रिय होती है। उल्लेखनीय है कि उंचाहार की सबीशपुर के पूर्व प्रधान से अंतर्राज्जीय गांजे के व्यापार के तार जुड़े हैं। पूर्व में कई बार छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर उसके तार गांजा के व्यापार से जुड़े होने की पुष्टि भी हुई है।
बीते कुछ माह पूर्व उसके घर में कई बोरी गांजा बरामद होने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था लेकिन काली कमाई से अकूत संपत्ति बना चुके पूर्व प्रधान का बढ़िया मैनेजमेंट होने की वज़ह से वह सदैव पुलिस की पकड़ से दूर रहा है। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यहां अवैध रूप से गांजे की तस्करी का बड़े पैमाने पर व्यापार पल्लवित और पोषित कर रहा है।