जिपं अध्यक्ष ने राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी के छात्र—छात्राओं को दिया स्मार्टफोन

  • स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं का खिले चेहरे

जितेन्द्र सिंह चौधरी
राजा तालाब, वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार की छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी में सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर डा. संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल तथा महाविद्यालय के डिजी शक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण के पश्चात महाविद्यालय के बीए छटवां तथा बीएससी एजी सातवां सेमेस्टर के कुल 77 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवं स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी से अवगत कराना है जिससे युवा इसका इस्तेमाल करके अपनी शिक्षा में बेहतरीन कुशलता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शरद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आभा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रो. कामना सिंह, प्रो. कैरोकांत उजाला, डॉ स्वर्णिम घोष, वेद प्रकाश दुबे, डॉ. प्रभात सिंह, संजय भारती, योगेश चंद्र पटेल, वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. आनंद सिंह, डॉ.अवनीश चंद्र, डॉ. कैलाश राम, शशिप्रभा गौतम, डॉ. बृजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here