दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पड़ाव क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे टीएसआई अंचित चौधरी को एक गिरा मोबाइल मिला। काफी खोजबीन करने के बाद मोबाइल किसका था, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई।
वहीं कुछ घंटे के पश्चात टीएसआई द्वारा मोबाइल स्वामी सैफ अहमद पड़ाव चौरहट निवासी से संपर्क किया गया जिसके बाद मोबाइल स्वामी मौके पर पहुंचा। टीएसआई द्वारा मोबाइल को सकुशल उसे सुपुर्द किया गया जिसे प्रकार मोबाइल स्वामी ने टीएसआई को धन्यवाद दिया।