अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील सदर अन्तर्गत परगना हिसामपुर के ग्राम भवानीपुर में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटखौली हुज़ूरुपर के निर्माण हेतु खसरा/गाटा संख्या 304 क्षेत्रफल 0.150 हेक्टयर व खसरा/गाटा संख्या 306 क्षेत्रफल 0.180 हेक्टेयर कुल 0.330 हेक्टयर भूमि का आवंटन बेसिक शिक्षा विभाग को किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा हासिल करने में सुविधा होगी।