-
घर—घर जाकर डायरिया के बारे में जानकारी ले रही टीम
अब्दुल शाहिद/अब्दुल मोबिन
बलरामपुर। रेकिट इंडिया के तत्वाधान में संचालित कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो, डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया द्वारा बरईपुर में विश्व टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में सत्र का आयोजन हुआ।
टीकाकरण में उपस्थित महिलाओं के साथ बैठक कर बताया कि माताएं स्वयं एवं बच्चों के प्रति साफ सफाई का ध्यान देना बेहद जरूरी है जिससे डायरिया और निमोनिया कम कर सके तथा स्वच्छता के प्रति निरंतर जागरूक रहे। बैठक में एएनएम सुनीता वर्मा द्वारा टीकाकरण क्यों जरूरी है एवं उसके क्या महत्व है।
इस चर्चा करते कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। वहीं डेटॉल डायरिया नेट जीरो परियोजना से जिला समन्वयक चंदन पाठक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 7 सूत्रों का पालन से हमें डायरिया निमोनिया सहित अन्य कई बीमारियों को मात देने में सफल हो सकते हैं।
वहीं बीसी अमरेश कुमार ने बताया कि बलरामपुर ब्लाक में डायरिया के प्रति जागरूकता का चिन्हांकन कर रही टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे करने की बात कही। बैठक में एएनएम सुनीता वर्मा, सीएचओ मीनू रानी, आंगनबाड़ी मीना, राधा रानी, डीएनजेड टीम से डीसी चंदन पाठक, बीसी अमरेश कुमार, जीडी प्रतिमा, रक्षावती सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।