डीएम की अध्यक्षता में हुई परीक्षा केन्द्र निर्धारण जनपदीय समिति की बैठक

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा केन्द्र निर्धारण जनपदीय समिति की बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज अहिरवार ने बताया कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रकिया के अन्तर्गत मुख्यालय परिषद कार्यालय प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइच हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन सूची 10 नवम्बर 2024 को जारी की गयी है।
श्री अहिरवार ने बताया कि परिषद द्वारा जारी सूची के सापेक्ष सम्बन्धित विद्यालयों से युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित 14 नवम्बर 2024 तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि परिषद से प्राप्त हुई सूची तहसील स्तरीय उप समिति को उपलब्ध करा दी जाय। समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटन छात्र संख्या के अनुसार परीक्षार्थियों के बैठने बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश एवं प्रसाधन इत्यादि व्यवस्थाओं को जायज़ा ले लें।
एसडीएम को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान बाउण्ड्री वाल तथा सुरक्षित स्ट्रांग रूम के लिए कक्ष का भी अवलोकन करें। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराना शासन व प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। एसडीएम को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यदि बाउण्ड्रीवाल, खिड़की, दरवाज़े इत्यादि टूटे-फूटे हों तो उनकी मरम्मत हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया जाय।
\एसडीएम को यह भी निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते समय शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया जाय। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि 14 नवम्बर 2024 तक जो आवेदन प्राप्त होते हैं, उनका भी परीक्षण करा कराकर जिला स्तरीय समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह, उपजिलाधिकारी सदर राकेश मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज नगेन्द्र कुमार, केबी इण्टर कालेज पयागपुर के प्रकाश पटेल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here