एम अहमद श्रावस्ती। जनपद में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत 20 कर्मचारियों एवं 50 कृषकों को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण हेतु बस के माध्यम से भेजा गया है जिसे जिलाधिकारी अजय द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषकों को मिलेट्स (श्रीअन्न) उत्पादन, तकीनीकी एवं पोषण में उसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित उ०प्र० मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हेतु 50 कृषकों के दल को रवाना किया गया है जिसमें वे मिलेट्स संबंधित फसलों की कृषि तकनीकी, शोध उपलब्धियों, कृषि यन्त्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, मिलेट्स फसलों की उत्पादन, मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद, उनका पोषण में महत्व एवं उनके उपभोग आदि की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिससे वे खेती के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त कर सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा किसानों को श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने एवं उसके लाभ के बारे में जागरूक किया जायेगा जिससे वे मिलेट्स की खेती कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।