नरेश वर्मा
पीलीभीत। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के तत्वाधान में अयोध्या में हुतात्मा हुए कारसेवकों की स्मृति में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक पीलीभीत में किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली को मुक्त करने के लिए प्रथम कार सेवा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 1990 को हुई जिसमें तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर निहत्थे कारसेवक ओर राम भक्तों पर गोलीबारी करवायी गयी।
रामभक्तों की जान गयी। उन्हें कार सेवकों की आत्मा की शांति के लिए हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। हुतात्मा दिवस पर देश भर में बजरंग दल के युवा रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हैं। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान जीवन का महत्वपूर्ण दान है।
इस दौरान हम कई जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी पीलीभीत संजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल नवनीत मिश्रा, सह संयोजक परविंद्र अमित गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के शहाजीपुर एवं पीलीभीत के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़, जिलाध्यक्ष कृष्ण गंगवार, जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल, अजय राठौर, अमन वर्मा, नरेश वर्मा, संजीव सहित ज़िले एवं सभी प्रखंडों के समस्त कार्यकर्ता और भगिनी उपस्थित रहे। रक्तदान बजरंग दल के 16 कार्यकर्ताओं ने किया। वहीं 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ब्लड चैकअप कराया।