डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में मंगलवार को गणित विभाग के विभागाध्यक्ष व भेला गांव निवासी डॉ अवधेश मिश्रा के पिता हौसिला प्रसाद (75) का हृदय गति रुक जाने से अहमदाबाद में निधन हो गया।
शिक्षक के पिता के निधन पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रणजीत पांडेय की अध्यक्षता में शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखा गया। आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्रबंधक ने श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को कष्ट बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह, प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. राकेश यादव, प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ अविनाश वर्मा, संतोष सिंह, अजय सिंह, विनय त्रिपाठी, धर्मदेव शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने शोक जताया।