जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह के अनुमोदनपरांत प्रबन्ध समिति बहाल हो गयी जिसकी कार्यकारिणी में राजा अवनीन्द्र दत्त अध्यक्ष, डा सत्यराम प्रजापति प्रबन्धक, जनार्दन प्रसाद मिश्र उपाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शंभूराम पदेन सचिव हैं।
इस मौके पर प्रबन्धक डा प्रजापति ने कहा कि हम राजा जौनपुर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिवेश स्थापित करने का प्रयास करेंगे तथा शैक्षणिक तथा गैरशैक्षणिक कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करेंगे। यह खबर सुनकर विद्यालय परिवार से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त हो गयी है।