-
सड़क न बनने से ग्रामीण नाराज
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। जहां सरकार देश में बडे बडे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराकर देश में सड़कों का जाल बिछा रही है तथा ग्रामीणांचलों में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व अन्य योजनाओं के तहत बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं स्थानीय विकास खंड में कई ऐसे गांव है जहां चकमार्ग तो है लेकिन कहीं राजस्व विभाग की शिथिलता तो कहीं ग्राम विकास अधिकारियों की शिथिलता से उन सड़कों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ जिससे अभी भी सुजानगंज के कई गांव में जाना मुश्किल है तथा सड़क न बनने से ग्रामीण एकदम नाराज है।
स्थानीय क्षेत्र के बालामऊ गांव में चकमार्ग नम्बर 533 जिस पर पूर्व में एक बार ग्रामीणों द्वारा अपनी तरफ से मिट्टी फेंकने का कार्य करवाया गया था परंतु बाद में वह मिट्टी बरसात में बह गई जिससे सड़क बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
ग्रामीणों द्वारा बार-बार खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को सूचित किया जाता है लेकिन सब वही ढांक के तीन पात के बराबर है। इस संबंध में जब लेखपाल राजेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस चकमार्ग की पैमाई से एक बार हो चुकी है तो कोई विवाद अब रह नहीं जाता।
खंड विकास अधिकारी सुजानगंज श्याम नारायण चतुर्वेदी से इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को सूचित कर दिया गया है तथा जितने भी इस प्रकार के कार्य हैं, उनको जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा।
अभी भी सुजानगंज विकास खंड के दहेंव, सलारपुर, रयां, दारुनपुर, कुन्दहा, रामपुर भभरा, रामनगर, गोपालपुर सहित इसी प्रकार के कई गांव है जहां कुछ जगहों पर चार पहिया वाहन जाना तो दूर दो पहिया वाहन भी जाना दुभर है।