Jaunpur: समग्र विद्यालय प्रबन्धक महासभा की बैठक में प्रबन्धकों ने भरी हुंकार

  • देश के प्रबन्धकों को एकजुट करना ही संगठन का संकल्प: अरुण

अजय पाण्डेय/जितेन्द्र सिंह चौधरी
जौनपुर/वाराणसी। समग्र विद्यालय प्रबंधक महासभा (भारत वर्ष) की बैठक डा. घनश्याम सिंह पीजी कालेज सोएपुर लालपुर आजमगढ़ रोड वाराणसी में हुई जहां प्रबंधकों की समस्याओं, निराकरण एवं शिक्षा के राष्ट्रीय स्तर पर सुधार के लिए विचार विमर्श हुआ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह ने संगठन एवं शिक्षा के उद्देश्यों की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा संगठन सभी शिक्षकों एवं प्रबंधकों का सम्मान करता है। मुझे अधिकार नहीं चाहिए। हम अपने आपमें विचार है। यह समस्त भाषा भाषी विद्यालयों का संगठन है। सभी का शोषण रोकना है और उनके अधिकारों और हितों की लड़ाई लड़ना है।
साथ ही शिक्षा का स्तर सुधारने का संकल्प लेता हूं। इसके लिए जो भी त्याग करना हो। मैं वन नेशन, वन इलेक्शन के साथ वन एजूकेशन संकल्प लिया है। हमें शिक्षा ही धारा बदलनी है। गरीब—अमीर सबके लिए एक व्यवस्था लागू हो और संस्कार युक्त शिक्षा मिल सके। बस आप लोगों का दिल से साथ चाहता हूं। राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव लाना है।
इसी क्रम में नागेश्वर सिंह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं डा. आरपी सिंह राष्ट्रीय संरक्षक एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किये गये जिस पर उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। वहीं अन्य वक्ताओं ने अपनी समस्याओं और निराकरण पर विचार व्यक्त करते हुये संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता डा. घनश्याम सिंह पीजी कालेज के प्रबंधक नागेश्वर सिंह एवं संचालन आदित्य प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर महासचिव मनोज सिंह, सचिव डा. विनय सिंह, कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, लल्ला भैया, केके जायसवाल, इम्तियाज अहमद, शशिभूषण, चन्दन यादव, रणधीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, अजय यादव सहित तमाम प्रबंधक उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागेश्वर सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here