विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील लेखपाल संघ का चुनाव तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिले से आये निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार एवं घनश्याम पटेल की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ। मात्र दो पदों पर मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल पटेल अपने निकटम प्रतिद्वंदी दीपक सिंह को 26 मतों से हराकर विजय प्राप्त किये।
राहुल पटेल को 83 एवं दीपक सिंह को 57 मत मिले। वहीं मंत्री पद के लिए हुए कांटे की टक्कर में जगवीर गौतम में अपने निकटम प्रतिद्वंदी आशीष पटेल को मात्र 3 मतों से हराया।जगवीर गौतम को 68 एवं आशीष पटेल को 65 मत मिले। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृपाशंकर यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, उपमंत्री राहुल सोनी, कोषाध्यक्ष रजनीश सिंह, आडिटर मो. अफजल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी विजई पदाधिकारियों को तहसील लेखपालों, अधिवक्ताओं ने बधाई दिया।