महिला के साथ मारपीट करने वाले गिरफ्तार

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में तीन लोगों द्वारा एक महिला के साथ की गई मारपीट के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि वादिनी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि बीती शाम कस्बा देता निवासी मुजीब पुत्र गुलाम, पिल्लू पुत्र निशार व जुनैद पुत्र आशिक तथा दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी से शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये गये।
इस सम्बन्ध में थाना देवा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच से पता चला कि देवा कस्बे निवासी फैयाज से वादिनी के अच्छे मित्रवत सम्बन्ध हैं। फैयाज का विवाद नामजद अभियुक्तों मुजीब एवं पिल्लू से पूर्व से चल रहा है।
जुनैद, पिल्लू का साथी है। जुनैद, वादिनी के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रहता है। वादिनी एवं फैयाज बीती शाम को जुनैद के घर गये जहां अभियुक्त जुनैद की पत्नी मिली। वादिनी एवं फैयाज ने जुनैद की पत्नी से पूछा कि पिल्लू कहां है। इस पर उसने अनभिज्ञता जाहिर किया जिसको लेकर वादिनी एवं फैयाज का जुनैद की पत्नी के साथ वाद-विवाद हो गया।
वाद विवाद होता देख जुनैद की पत्नी के समर्थन में जुनैद, मुजीब, पिल्लू भी वहां आ गये जिन्होंने वादिनी के साथ मार पीट किया। जांच में वादिनी द्वारा अभिकथित किये गये तथ्य के अनुसार उसके घर के परिसर में ही बनाये गये मन्दिर के सामने अभियुक्त द्वारा शराब पिया जाता है एवं मांस खाया जाता है कि बात असत्य पाई गई है। नामजद तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here