अमित त्रिवेदी हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु एवं श्रम बंधु की बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि बाल श्रम के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाय।
सभी 6 विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। पम्पलेट सभी ग्राम प्रधानों व विभिन्न सामाजिक लोगों को भेजे जाएं। शिशु हितलाभ योजना के अंतर्गत पात्र श्रमिकों को लाभान्वित किया जाय। व्यापार बंधु में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर में गंगा देवी इंटर कॉलेज वाली रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं। स्थल का निरीक्षण किया जाय।
सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया जाय। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को उक्त स्थल के बारे में पूरी जानकारी न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। फल व सब्जी मंडी में मरकरी लाइट लगवाई जाएं। मंडी के बाहर अतिक्रमण कटवाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, सहायक श्रमायुक्त रामवीर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।