अब्दुल शाहिद
बहराइच। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत धान खरीद कार्य की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जहां बताया गया कि हैण्डलिंग ठेकेदार द्वारा हैण्डलिंग कार्य से सम्बन्धित कोई सुविधा उपलब्ध न कराने के सम्बन्ध में डीएम ने क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि हैण्डलिंग ठेकेदार को नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि 3 दिवस में उनके द्वारा योगदान न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि पीसीएफ, पीसीयू एवं यूपीएसएस संस्था के धान क्रय केन्द्र के अधिकतर प्रभारियों द्वारा केन्द्र पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज नही करायी जा रही है।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी केन्द्र प्रभारी प्रतिदिन प्रातः 9 बजे तक अनिवार्य रूप से केन्द्र पर उपस्थित हो जायं। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि खरीद के संबंध में कृषक बन्धुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। क्रय की गई उपज का समय से भुगतान किया जाय।
गुणवत्ता के नाम पर किसी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय। धान की गुणवत्ता विश्लेषण का उद्देश्य सकारात्मक होना चाहिए, न कि नकारात्मक। सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि कृषकों के साथ मित्रवत व सद्भावपूर्ण व्यवहार रखें। खरीद करते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाय। केन्द्र पर आने वाले कृषक की यदि कोई समस्या है तो उसे सहमत करते हुए तत्काल निस्तारण कराया जाय।
डीएम ने कहा कि छोटे व मध्यम किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान किया जाना धान खरीद कार्य का मुख्य उद्देश्य है, इसलिए ऐसे किसान जिनकी उपज 60 कुन्तल या उससे कम है तो ऐसे किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान की जाय जिससे छोटे किसान डिस्ट्रेस सेल के शिकार न हों। धान क्रय केन्द्रों पर ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के सिद्धांत पर कृषकों से धान क्रय किया जाय परन्तु यदि किसी क्रय केन्द्र पर उसकी दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचते है तो क्रय केन्द्र पर कृषकों की सुविधा के लिए ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू एवं यूपीएसएस, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, धान क्रय केन्द्र प्रभारी आदि मौजूद रहे।






