-
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने वितरित किये टैबलेट
राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरआरएसआईएमटी) में पास आउट बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं को ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट बांटे गए। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये।
साथ ही छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को टैबलेट के उपयोग से अपने ज्ञान में वृद्धि करने में सहायता मिलती है। सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा आईटी के उपयोग से अच्छा करियर बना सकें। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रेनू मौर्य ने बताया कि कुल उपस्थित 63 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया है।