-
पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के टीम के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जितेन्द्र सिंह चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। देल्हना भदवर गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान श्वेता राय की अध्यक्षता में भागवत सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 काशी कबड्डी चैंपियन का आयोजन हुआ।
शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। प्रतियोगिता के आयोजक वीरू सिंह, हर्ष सिंह, अभय सिंह ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या को पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, प्रयागराज, देवरिया सहित पूर्वांचल के विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनिल राय, जितेंद्र सिंह, रितेश सिंह, अभय सिंह, रजनीश सिंह, कोको सिंह, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, छोटू मिश्रा, हर्ष सिंह, आजाद दुबे सहित तमाम लोग शामिल रहे।