ड्राइवर की लापरवाही से 9 बच्चे एवं 2 मैडमों की जान बाल-बाल बची

गुरूदीप सिंह
अटसू, औरैया। विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर की ओमनी कार अटसू से बल्लापुर की ओर जा रही थी तभी प्रकाश उत्सव से 100 मीटर आगे ओमनी कार अनियंत्रित हो गई।जिसकी वजह से ओमनी कार पहिले फुटपाथ से नीचे उतरी और उसके बाद सड़क किनारे सरसों के खेत में जा पहुंची।
अच्छा यह हुआ कि सरसो के खेत में पानी भरा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि ओमनी कार की स्पीड अधिक होने की वजह से ओमनी अनियंत्रित हुई जिसकी वजह से ओमनी में सवार 9 बच्चे 2 मैडमों की जान की आफत बन गई लेकिन गांव वालों ने तुरंत बच्चों को गाड़ी से बाहर निकालकर सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया। ड्राइवर मोनू पुत्र रामसिंह निवासी बाहरपुर किन्नरपुर को पुलिस ने तुंरत चौकी अटसू में भेज दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here