
केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्जापुर। उ0प्र0 सरकार के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह जो 19 नवम्बर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनवरत संचालित है तथा 25 नवम्बर को अन्ततिम कार्यक्रम के रूप में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिये पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें पर्यावरण सम्बंधित भाषण प्रियांशी दुबे, साल्वी केसरवानी, दिव्या दुबे, अमृता, रिया, रोज, रियान प्रस्तुत किया। इसी क्रम में संस्कार बरनवाल एवं आभा त्रिपाठी की टीम ने लघु नाटय के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण प्रस्तुत किया।
इस मौके पर संयोजक मुख्य वक्ता के रूप में प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र ने वन संरक्षण एवं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दिया। कौमी एकता सप्ताह समिति के सदस्य कृष्ण गोपाल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत अपने आस—पास की वातावरण स्वच्छ रखें, वक्तव्य रखें, ताकि स्वस्थ रहे, ताकि मन—मस्तिष्क भी स्वस्थ रहे, ताकि हम अपने जनपद प्रदेश एवं देश का विकास करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अशोक सिंह एवं संचालन डॉ० हरीश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो० देवेन्द्र पाण्डेय, प्रो० मकरन्द जायसवाल, प्रो० अर्चना पाण्डेय, प्रो० ज्योतिश्वर मिश्रा, डॉ० प्रीतम सिंह, डॉ० रामदास, डॉ० रत्नेश मिश्रा, शैलेन्द्र मौर्या, डॉ० एस०एन० सिंह, रत्नेश, रामानुज, अमित दूबे, राजेश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।







