दीपक कुमार
कांधला, शामली। स्थानीय पुलिस ने 27 साल पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेशकार जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र से वांछित वारंटी पकड़ने के निर्देश दे रखे हैं। सोमवार को पुलिस ने वर्ष 1997 में अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए बागपत जनपद के कस्बा खेकड़ा की घास मंडी निवासी राजू पुत्र रघुवीर को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी 27 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कब जेल भेज दिया है। दूसरी ओर पुलिस ने सूचना पर में बाजार से सट्टे का कारोबार कर रहे नदीम नामक युवक को 280 रूपए की नगदी सट्टा पर्ची व पेंसिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सट्टा कारोबारी ने बताया कि वह कस्बा निवासी एक युवक के यहां पर सट्टा पर्ची देने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर थाने से जमानत दे दी है।







