Home UTTAR-PRADESH कनेक्टिंग डॉट्स थ्री में झूमे छात्र पलक—आयुष बने मिस एवं मिस्टर प्रेशर
मुकेश तिवारी
झांसी। विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग द्वारा कनेक्टिंग डॉट थ्री कार्यक्रम का आयोजन बीकॉम के छात्रों ने किया। यह कार्यक्रम नव प्रवेशित छात्रों एवं अध्ययनरत छात्रों के बीच परिचय की थीम पर आधारित है। बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर की पलक एवं आयुष को मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुना गया। छात्रों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा शेफाली एवं लतिका ने रिदम रिबेल्स, कंचन, मारवी एवं आयुष ने देसी धमाका, शशांक, अंशु और दीपक ने मेलोडीक बुम, बीकॉम फर्स्ट की छात्रा वैष्णवी, प्रतिभा, सानिया श्रीजल, वंशिका एवं पलक ने डायनेमिक डांसर, काव्या, ताहूरा एवं दीपिका ने देशी दिवास और अदिबी, आरीशा, आस्था एवं अंशु ने बॉलीवुड ब्लेज के नाम से नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र शशांक, अंशु, वर्षा, प्राची एवं प्रहान ने गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो सीबी सिंह ने कहा कि छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रम उनकी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करते हैं। निर्णायक के रूप में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ नूपुर गौतम एवं समाज कार्य विभाग के मोहम्मद नईम ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ मोहम्मद फुरकान मलिक, डॉ शिल्पा मिश्रा एवं डॉ गजाल अहमद ने किया। संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं सिद्धि गुप्ता, सौम्या यादव, प्राची चौधरी एवं सौम्या साहू ने किया। इस अवसर पर डॉ यशोधरा शर्मा, डॉ अतुल गोयल, डॉ ईरा तिवारी, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ रजत कंबोज, डॉ शिविका भटनागर, डॉ शिखा सोनी, डॉ बबीता सिंह, डॉ प्रिया चतुर्वेदी, ज्योति चंदेल, जूही गोविंदानी, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।







