-
50 गन्ना किसानों के दल को वैज्ञानिक देंगे उन्नतिशील खेती की जानकारी
अब्दुल शाहिद
बहराइच। गन्ना विकास परिषद जरवलरोड के गन्ना किसानों के दल को गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया गया। यहां किसानों को गन्ने की उन्नतिशील खेती की जानकारी दी जाएगी।
गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के निदेशक बीके शुक्ल के अनुरोध पर गन्ना विकास परिषद जरवलरोड के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा,आईपीएल महाप्रबंधक टीएस राणा, सहकारी गन्ना समिति जरवलरोड सचिव पीएन पाण्डेय ने क्षेत्र के 50 गन्ना किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर रवाना कर दिया।
शोध संस्थान में वैज्ञानिकों की ओर से गन्ने की नवीन किस्मों, बसंतकालीन गन्ना बुवाई, सहफसली खेती, ट्रेंच एवं रिंग पिट विधि से गन्ना बुवाई, रैटून मेनेजमेंट एवं मल्चिंग, कृषि यंन्त्रीकरण के लाभ, जल संरक्षण, ड्रिप सिंचाई, गन्ने के प्रमुख रोग व कीट एवं उनके नियन्त्रण के उपाय, बीज एवं भूमि उपचार के तरीके एवं उनसे लाभ, जैव उर्वरकों एवं जैव पैस्टीसाइडस के उपयोग की जानकारी शोध संस्थान के कृषि बैज्ञानिक किसानों के दल को देगें।
एसटीपी व सिंगल बड विधि से गन्ने की नर्सरी तैयार करने की विधि एवं किसानों को शोध प्रक्षेत्र प्रयोगशाला का भी भ्रमण कराकर गन्ना बुवाई की विधियों तथा कृषि यन्त्रों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक सीपी सिंह, लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, राजेश पांडे, ओम प्रकाश वर्मा, जोगिंदर पहलवान आदि उपस्थित रहे।