-
कमलापुर मास्टर बाग रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास भूसी ओवरलोड ट्रक रूकवाया, फिर छोड़ा?
-
आखिर क्या है इसके पीछे का राज हकीकत बयां कर रही तस्वीर?
विशाल रस्तोगी
सीतापुर। कानून का पालन किस ढंग से कराया जा रहा है, इस पर भी कमलापुर पुलिस का एक और चरित्र उजागर हुआ है।
जो है कानून के रक्षक वहीं कहीं ना कहीं कानून तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस तरीके से कार्य कर रहे हैं कि मानो उनके ऊपर कोई ना हो और यह बेखौफ हों? क्या पुलिस अधीक्षक सीतापुर के दिए गए दिशा निर्देश उनके लिए महज खिलौना है! अगर ऐसा नहीं है तो ऐसे अधिकारी बेखौफ होकर इस तरीके से खुलेआम सड़क पर एक ट्रक को रूकवाते हैं, वह भी ओवरलोड है और कुछ देर बाद चार पुलिसकर्मी एक पास इकट्ठा होते हैं जिसमें एस आई साहेब भी थे?ट्रक फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाता है। सोशल मीडिया तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसके नीचे यह लिखा हुआ है कि यह तस्वीर कमलापुर मास्टर बाग रोड रेलवे क्रॉसिंग पर आज यानी 29 नवंबर को 4 बजकर 47 मिनट पर खींची गई है।
आखिर सवाल उठता है जब ट्रक रुकवाया था तो क्यों इसके पीछे का क्या कारण रहा जो एक बार-एक पास खड़े होकर साहेब और सिपाहियों ने ट्रक ड्राइवर से कुछ बातचीत की और फिर ट्रक ड्राइवर ने खिड़की से हाथ हिलाया फिर चल दिया। फोटो वायरल होने से क्षेत्र में चाय की टपरीयों पर अब बातें हो रही है कि यह कमलापुर पुलिस की वह हकीकत है जो छिपी हुई है।
खुलेआम वसूली हो रही है नहीं तो ओवरलोड ट्रक को क्यों छोड़ा गया सवाल है? फिलहाल जिस तरीके से मामला सामने आया है। अब देखना होगा कि प्रकरण पर फोटो वायरल होने के बाद क्या पुलिस प्रशासन सख्त होगा और उसे समय क्षेत्र में किसकी ड्यूटी थी, यह आसानी से उच्च अधिकारी संज्ञान में लें तो पता चल जाएगा! जनपद की कमान है वह तेज—तर्रार हाथों में और इस पर जनमानस चर्चा करने लगा है कि कार्यवाही तय है।