दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। बिहार लोक सेवा आयोग ने सैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया जिसमें मुगलसराय की बेटी हर्षिता सिंह पहला स्थान प्राप्त किया। मुगलसराय विधायक हर्षिता सिंह के घर पहुंचकर शुभकामना दिया।
साथ ही कहा कि हर्षिता मुगलसराय चंदौली जिला ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधायक रमेश जायसवाल ने 2 लाख की लागत की हर्षिता के घर के सामने चौराहे पर हाई मास्ट लगाने का घोषणा किया। जब मुगलसराय विधायक हर्षिता से पूछे कि आगे आपका क्या उद्देश्य है तो हर्षिता ने बताया कि मेरा उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना है।
इस सफलता से प्रफुल्लित हर्षिता ने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा माता-पिता गुरुजनों के आशीर्वाद और मित्रों के सहयोग से मेरे सपने सच हुए हैं। अब न्यायिक सेवा से जुड़कर समाज के शोषितों और पीड़ितों को न्याय दिलाकर अपने सपनों को साकार करूंगी। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल के साथ हर्षिता के माता-पिता लल्लू तिवारी, भीम मोदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।