15.8 C
Jaunpur
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

Jaunpur: घाटे का गलत आंकड़े दे रहा पावर कारपोरेशन प्रबन्धन!

घाटे के नाम पर कौड़ियों के मोल अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियां बेचने में व्यस्त है प्रबन्धन
कर्मचारियों की सेवा शर्त प्रभावित होने, पदोन्नति एवं छंटनी की बात प्रबन्धन ने स्वीकार की
अजय पाण्डेय
जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने पावर कारपोरेशन प्रबन्धन पर झूठ के सहारे अरबों-खरबों रूपये की बिजली विभाग की परिसम्पत्तियां पहले से तय कुछ चुनिंदा निजी घरानों को बेचने में लगा हुआ है।
प्रबन्धन ने यह कहकर कि 42 जनपदों का निजीकरण होने के बाद शेष बचे पावर कारपोरेशन में पदों में वृद्धि की जायेगी, खुद स्वीकार कर लिया है कि निजीकरण से कर्मचारियों की पदावनति और छंटनी होने वाली है।
संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में समस्त जनपदों एवं परियोजना मुख्यालयों पर निजीकरण के विरोध में सभाएं की गयीं। सभाओं में कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि निजीकरण की कोई भी एकतरफा कार्यवाही की गयी तो बिजली कर्मचारी लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करने हेतु विवश होंगे।
संघर्ष समिति के पदाधिकारी राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पी.के. दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आरवाई शुक्ला, छोटे लाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आरबी सिंह, राम कृपाल यादव, मो वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, मो0 इलियास, श्रीचन्द, सरयू त्रिवेदी, योगेन्द्र कुमार, ए.के. श्रीवास्तव, के.एस. रावत, रफीक अहमद, पीएस बाजपेई, जी.पी. सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेमनाथ राय एवं विशम्भर सिंह ने बताया कि वर्ष 2000 में विद्युत परिषद का विघटन होने के समय तक अभियन्ता प्रबन्धन था और विद्युत परिषद बनने के बाद 1959 से 2000 तक 41 वर्षों में मात्र 77 करोड़ रूपये का घाटा था जो विद्युत परिषद का विघटन होने के बाद आईएएस प्रबन्धन के रहते एक लाख दस हजार करोड़ रूपये केवल 24 वर्ष में पहुँच गया।
मजेदार बात यह है कि घाटे के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी प्रबन्धन की होती है किन्तु प्रबन्धन कर्मचारियों पर घाटा थोप कर अरबों-खरबों रूपये की सार्वजनिक सम्पत्ति पहले से तय कुछ निजी घरों को सौंपने जा रहा है। पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा जारी किये गये घाटे के आँकड़े भ्रामक हैं जो पूरी तरह झूठ का पुलिन्दा हैं।
पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के पीपीटी प्रेजेंटेशन में बिजली राजस्व बकाये की धनराशि 115825 करोड़ रूपये बतायी गयी है जिसमें दक्षिणांचल का 24947 करोड़ रूपये और पूर्वांचल का 40962 करोड़ रूपये सम्मिलित है। सवाल यह है कि यदि यह राजस्व वसूल लिया जाये तो पॉवर कारपोरेशन 5825 करोड़ के मुनाफे में है, फिर घाटे का झूठ फैलाकर निजीकरण करना किस साजिश का हिस्सा है।
वर्ष 2010 में जब टोरेण्ट पॉवर को आगरा का फ्रेंचाईजी दिया गया था तब आगरा में राजस्व वसूली का 2200 करोड़ रूपये बकाया था। आज 14 साल गुजर जाने के बाद भी टोरेण्ट कम्पनी ने इस बकाये की धनराशि का एक रूपये भी पॉवर कारपोरेशन को नहीं दिया है।
अब दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम, जिन्हें बेच जा रहा है, उनका बकाया लगभग 66000 करोड़ रूपये है। निजीकरण के बाद यह 66000 करोड़ रूपये डूब जायेगा और निजी कम्पनियों की जेब में चला जायेगा। ऐसा लगता है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन इस सांठ-गांठ का हिस्सा है।
निजीकरण के बाद शेष बचे पॉवर कारपोरेशन में नये पदों का सृजन किया जायेगा और न ही किसी की पदावनति होगी और न ही किसी की छंटनी होगी, यह कहकर पावर कारपोरेशन ने खुद स्वीकार कर लिया है कि निजीकरण के बाद पदावनति और छंटनी होने वाली है।
कर्मचारी प्रबन्धन की बात पर कैसे भरोसा करें जब 3 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी एवं ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा की उपस्थिति में हुए समझौते को प्रबन्धन ने मानने से इंकार कर दिया।
यह समझौता आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया है। 19 मार्च 2023 को मा0 ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा द्वारा हड़ताल के कारण की गयी समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस लेने के निर्देश का पावर कारपोरेशन प्रबन्धन ने आज तक पालन नहीं किया है।
बहुत कम वेतन पाने वाले हजारों संविदा-निविदा कर्मचारी निकाले जाने के कारण भुखमरी के कगार पद आ गये हैं और नियमित कर्मचारियों पर भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियाँ चल रही है। ऐसे में कर्मचारी पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन के झूठ से गुमराह होने वाले नहीं है। कर्मचारियों ने निजीकरण के विरूद्ध निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

आज का मौसम

Jaunpur
few clouds
15.8 ° C
15.8 °
15.8 °
46 %
2.9kmh
23 %
Wed
29 °
Thu
28 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
27 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

आदेश की अवहेलना करने पर आयुक्त ने जताई नाराजगी

0
आदेश की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुसैब अख्तर गोण्डा। सांसद बहराइच के पत्र सम्बन्ध में कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के...

Jaunpur: अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में 7 घायल

0
डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये। घटना के क्रम में...

Jaunpur: क्षेत्राधिकारी के आदेश से पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0
डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासिनी दलित छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने, मारने पीटने, वीडियो बनाकर वायरल करने...
ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Jaunpur: सेंट थॉमस चौराहे पर ट्रक व स्कार्पियो में हुई टक्कर— बालबाल बचे लोग

0
चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक बलिया लखनऊ राज्यमार्ग सेंट थॉमस चौक पर मंगलवार सुबह 11 बजे स्कार्पियो और...

Jaunpur: ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

0
डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार के पास टैम्पो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।...

Jaunpur: एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य के लिये राहुल सिंह किये गये सम्मानित

0
डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित ईशापुर गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह को ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का...

Jaunpur: अधिवक्ता दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
विधि शासन को बनाये रखने के लिये अधिवक्ता की अहम भूमिका: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन मौर्य मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता भवन में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस पर...

Jaunpur: बक्सा पुलिस ने नाबालिग को बहला—फुसलाकर भगाने वाले वांछित को किया गिरफ्तार

0
विकास यादव बक्शा, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे...

Jaunpur: हिन्दू देवी—देवता पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
राजेश पाल धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसंड गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवता के ऊपर अभद्र और गंदा...

Jaunpur: विकलांगता पूरी दुनिया के लिये चुनौती: डा. पीपी दूबे

0
जौनपुर। विकलांगता पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बनकर उभरी है। आज दुनिया के एक अरब लोग किसी न किसी रूप में विकलांगता से...

Latest Articles