जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करदहा के वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को विवादित जमीन पर ट्यूबवेल रिवोर को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया।
अवगत किया गया कि नलकूप विभाग के जेई द्वारा गांव के एक व्यक्ति के निजी चक में रिबोर कराने के लिए मौके पर रिबोर मशीन भेज दिया गया है। जेई उस व्यक्ति के रिश्तेदार है इसलिए उनको निजी लाभ दे रहे है।
मेरे द्वारा नलकूप विभाग से इस संदर्भ में वार्ता किया गया तो उनके द्वारा बताया कि मैं जहां चाहूंगा वहीं लगेगा। आपके मन से नहीं लगेगा। जिसके यहां रिबोर होने वाला है वे लोग भु-माफिया है। इनके ऊपर तहसीलदार कोर्ट में वे-दखली का मुकदमा चल रहा है। उस कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाय तथा जेई को आदेशित किया जाएं जिससे पूरे ग्राम पंचायत का लाभ हो सके।