21.9 C
Jaunpur
Monday, December 2, 2024
spot_img

मण्डल स्तरीय युवा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
बांदा। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग बांदा के तत्वाधान में आज मण्डल स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बांदा में किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन मिथलेश कुमार पाण्डेय (प्रधानाचार्य) आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बांदा एवं राहुल सिद्धार्थ जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बांदा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
प्रतियोगितांओं का परिणाम निम्न प्रकार रहा फोटोग्राफी में-प्रथम-साक्षी (बांदा), द्वितीय-आवेश सिंह (चित्रकूट) कहानी लेखन-प्रथम-खुशी (चित्रकूट) भाषण प्रतियोगिता में-प्रथम-अंजली सक्सेना (महोबा) कविता लेखन में-प्रथम-गुनगुन (बांदा), द्वितीय-श्रेया मिश्रा (हमीरपुर), तृतीय-यशस्वी तिवारी (महोबा) पेन्टिंग में-प्रथम-रज्जू (चित्रकूट), द्वितीय-अभिषेक गुप्ता (बांदा), तृतीय-नम्रता (महोबा)।
लोकगीत एकल में-प्रथम-(महोबा), द्वितीय (बांदा), तृतीय (चित्रकूट)। लोकगीत समूह में-प्रथम-(बांदा), द्वितीय, (महोबा), तृतीय (चित्रकूट)। लोकनृत्य एकल में-प्रथम-(महोबा), द्वितीय (चित्रकूट), तृतीय (बांदा)। लोकनृत्य समूह में-महोबा टीम-प्रथम, चित्रकूट टीम-द्वितीय, हमीरपुर टीम-तृतीय।
साइंस मेला एकल एवं समूह में-प्रथम स्थान महोबा,द्वितीय में बांदा, तृतीय में चित्रकूट।टैक्सटाइल-अनुपमा गुप्ता प्रथम-बांदा स्थान पर रहें। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में राहुल सिद्धार्थ (जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बांदा) द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ. धनन्जय सिंह, निकिता बनर्जी, अनुपमा, अर्पित पटेल, योगेश, दीनदयाल सोनी आदि उपस्थित रहे।
मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में (कार्यक्रम प्रभारी) जितेन्द्र कुमार प्रजापति (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी), आदित्य कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी), श्रीमती अरूणा सिंह (कनिष्ठ सहायक), उमेश कुमार (कम्प्यूटर आपरेटर) रामप्रकाश, इच्छाराम पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया गया कार्यक्रम के अन्त में राहुल सिद्धार्थ (जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बांदा) द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों अभिभावकों, अध्यापकों, मुख्य अतिथियों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त करते हुये विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी गयी।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
21.9 ° C
21.9 °
21.9 °
36 %
1.3kmh
1 %
Mon
21 °
Tue
28 °
Wed
29 °
Thu
27 °
Fri
26 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

विधायक ने सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

0
एम. अहमद श्रावस्ती। कमान्डेंट 62 वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के दिशा निर्देशन में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत...

अव्यवस्थाएं देख डीएम ने जताई नाराजगी

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आश्रय गृह (शेल्टर हाउस) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शेल्टर हाउस की अव्यवस्थाओं पर...

मिट्टी माफियाओं से दौलतपुरा के ग्रामीण परेशान

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम दौलतपुरा में दबंग मिट्टी माफियाओं से परेशान गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट...

लोक अदालत को लेकर अपर जिला जज ने की बैठक

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये...

नाथनगर ब्लॉक के रिटायर्ड कनिष्ठ सहायक को दी गई विदाई

0
प्रमोद गोस्वामी सन्त कबीर नगर। नाथनगर के बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने सेवानिवृत कनिष्ठ सहायक हनुमान शुक्ल के विदाई समारोह का आगाज किया। सोमवार को ब्लॉक...

वांछित अभियुक्तों को भेजा गया जेल

0
गोविन्द वर्मा मसौली, बाराबंकी। न्यायालय में वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने अभियान चलाकर 5 वारन्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर...

दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

0
मनीष अवस्थी हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैडेपुर में एक दिवसीय दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में मुख्य अतिथि...

ओम ब्रह्म शान्ति सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे कम्बल

0
मदद करना एवं देने की भावना ही आपको श्रेष्ठ बनाती है: आलोक अजय जायसवाल/शुभम जायसवाल लखनऊ। दूसरों की मदद करना और जरूरतमंद को कुछ देना यह...

लोक निर्माण विभाग के जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के...

भक्ति रस के भजनों से मंत्र—मुग्ध हुये श्रोतागण

0
गोविन्द वर्मा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के तीसरे दिन मानस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने अपने भजनों से भक्तिरस की गंगा बहाई। उन्होंने...

Latest Articles