-
कार्यवाही के नाम पर क्या स्वास्थ्य विभाग में हो रहा लुका छिपी का खेल?
विशाल रस्तोगी
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन ओम नर्सिंग होम में कई मरीजों की गई है जान लेकिन आज भी यह हॉस्पिटल बराबर धड़ल्ले से मौत बनता हुआ संचालित है। कार्यवाही के नाम पर स्वास्थ्य विभाग लुका—छिपी का खेल खेलते हुए नजर आ रहा है।
बताते चलें कि नौवा महमूदपुर निवासी मालती देवी 35 वर्ष की ओम नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते चली गई जान। मृतका के परिजनों ने ओम नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाये। मृतका के परिजनों ने बताया कि ओम नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने पैसा जमा करवाने के बाद भी मृतका का नहीं किया कोई इलाज। इलाज के अभाव में जान चली गई।
अब देखना यह होगा स्वास्थ्य विभाग ओम नर्सिंग होम पर क्या कार्यवाही करता है या फिर ऐसे ही चलता रहेगा मौत का खेल स्वास्थ्य विभाग बना रहेगा मौन सवाल है? पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत नैपालापुर स्थित ओम नर्सिंग होम का बताया जा रहा है। फिलहाल अब देखना होगा कार्यवाही क्या होगी?