-
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार संविदा लाइनमैन की हुई थी मौत
-
एसडीएम ने आकोशित परिजनों को दिया मदद का आश्वासन
अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव मंगतखेडा मार्ग पर बीती षाम ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुई बाइक सवार संविदा लाइन मैन की मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने शव रखकर मांगतखेड़ा पुरवा मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने सरकारी योजना से परिवार को लाभान्वित कराने के साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उसके बाद परिजन शांत हो गए और षव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गे।
जानकारी के मुताबिक पुरवा कोतवाली क्षेत्र के पौंगहा गांव के रहने वाले अंकित 24 पुत्र कमलेश पुरवा स्थित विद्युत विभाग में संविदा पर लाइन मैन था। बुधवार शाम वह साथी कर्मचारी जगरूप व हर्ष के साथ फाल्ट सही कर वापस आ रहा था। तभी मंगतखेड़ा के पास ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त तीनों युवक जख्मी हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पुरवा पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों जख्मी युवको को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। शुक्रवार सुबह मंगतखेड़ा मार्ग पर षव रख मुआवजे की मांग और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
जाम की सूचना पर पुरवा, दही और असोहा थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुरवा एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और आरोपी ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। अंकित की मौत पर पत्नी ललिता, मां संतोषा, भाई सौरभ व अभिषेक समेत अन्य परिजन रो—रो कर बेहाल होते रहे।